इस सदी का सबसे लंबा चंद्रगहण 27 जुलाई की रात को शुरू होकर लगभग पूरी रात भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा। इस खगोलीय घटना को ‘ब्लड मून’ कहा जाता है। यह चंद्रगहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। सदी का यह सबसे लंबा चंद्रगहण देश के ज्यादातर हिस्सों में आसानी से दिखाई देगा।
- कई साल बाद ऐसा मौका पुन: आया है कि 27 जुलाई की रात को सदी का सबसे लंबा चंद्रगहण हो रहा है।
- इस ग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव पडेगा, मेष व वृषभ राशियों को छोड कर अन्य राशियों पर सही असर नहीं पडेगा।
- 27 जुलाई की रात होने वाला चंद्रगहण करीब 3 घंटे व 55 मिनट का होगा।
- यह रात 11 बज कर 55 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 3 बज कर 49 मिनट तक रहेगा।
- चंद्र गहण से पृथ्वी पर भी कई परिवर्तन हो सकते है।
- 27 जुलाई की रात वर्ष 2018 का दूसरा चंद्रगहण है इससे पहले 31 जनवरी को चंद्रग्रहण हुआ था।
सलाह — ज्योतिष के अनुसार जिन व्यक्त्यिों की जन्म कुंडली में चंद्रगहण संबंधित दोष हो तो उन्हें दान अवश्य करना चाहिए लेकिन इन लोगों को चंद्रगहण नहीं देखना चाहिए।
भोजन न करें — ग्रहण में बच्चों,बुजुर्गो व रोगियों को छोड कर किसी भी व्यक्ति को भोजन नहीं करना चाहिए।
ईश्वर का करें ध्यान — ग्रहण काल के दौरान ईश्वर का ध्यान करना चाहिए और गर्भवति महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए।
+91 9990176000
+91 9999097600
CALENDAR 2025
