पर्स के वास्तु नियमों का ध्यान रखने पर नहीं आती आर्थिक तंगी

घर,कार्यालय के वास्तु की तरह पर्स का वास्तु भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। पर्स से संबंधित वास्तु नियमों का पालन करने पर आर्थिक तंगी का कभी सामना नहीं करना पडता है और हमेशा आर्थिक समृद्वि बनी रहती है। जानिये,पर्स से संबंधित क्या है ये जरूरी वास्तु नियम

हर वस्तु में ऊर्जा होती है इसलिए पर्स में वास्तु सिद्वांत के अनुसार चीजों को जगह देनी चाहिए अन्यथा नकारात्मक असर पडता है।

  • कटा,फटा पर्स शुभ नहीं होता है इसलिए ऐसा पर्स भूलकर नहीं रखना चाहिए।
  • पर्स में कागज के रुपयों को मोड़कर नहीं रखें। इसके अलावा पर्स में बिल-रसीदें या हिसाब—किताब के कागज रखना उचित नहीं है।
  • वास्तु नियम अनुसार पर्स को बाईं जेब में रखना अति शुभ होता है।
  • पर्स में दवाई, कैप्सूल भूलकर नहीं रखना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन आगमन पर विपरीत असर पडता है।
  • पीपल का पत्ता पर्स में रखना बहुत शुभ माना है लेकिन शुभ मुहूर्त में अभिमंत्रित करने के बाद ही इस पत्ते को पर्स में रखना चाहिए और कुछ दिन बाद इसे बदलकर नया पत्ता रखना चाहिए।
  • चावल समृद्धि का प्रतीक होते हैं इसलिए पर्स में कुछ चावल रखने से धन की वृद्धि होती है और वेवजह का खर्च रूकता है।
  • कौडियां धन का प्रतीक हैं इसलिए इन्हें पर्स में रखने से सकारात्मकता आती है और कभी धन का अभाव नहीं रहता है।
  • पर्स में रूद्राक्ष,चांदी का सिक्का,गौमती चक्र रखना शुभ है इसलिए इन चीजों को शुद्ध व विधिवत अभिमंत्रित करने के बाद रखने पर पैसों के मामले में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान – पर्स की समय समय पर सफाई करनी चाहिए और व्यर्थ के कागज,रद्दी,अनावश्यक बिल आदि सामान हटा देने चाहिए।

ज्योतिष व वास्तु संबंधित अधिक जानकारी के लिए पंडित पवन कौशिक से करें संपर्क : +91-9999097600