वास्तु अनुसार पेंटिंग व फोटो लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

घर या ऑफिस की साज-सज्जा के लिए पेंटिंग्स,फोटो का इस्तेमाल किया जाता है। मगर कई बार गलत दिशा में और वास्तुदोष उत्पन्न करने वाली पेंटिंग व फोटो को लगा दिए जाने से परेशानियां आना शुरू हो जाती है जिससे कार्यों में रूकावट आती है।सकारात्मक ऊर्जा व अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए वास्तुशास्त्र अनुसार पेंटिंग्स,फोटो लगाने चाहिए।

दौडते हुए 7 घोडों की तस्वीर – घर या कार्यालय में दौडते हुए 7 घोडों की पेंटिंग लगाने पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और तरक्की का रास्ता खुलता है। ऑफिस की केबिन में दक्षिण दिशा की दीवार पर ऐसी पेंटिंग को लगाना चाहिए लेकिन घोड़ों का मुंह ऑफिस के अंदर की ओर आते हुए होना चाहिए। वास्तु में सफेद घोड़े को शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना है इसलिए इस तरह की पेंटिंग या फोटो लगानी चाहिए।

वास्तु अनुसार पेंटिंग व फोटो लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

ऊंची पहाड़ियों की पेंटिंग – घर में वास्तुदोष व नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को कम करने के लिए ऊंची पहाड़ियों की पेंटिंग लगाने का महत्व है। घर या कार्यालय की दक्षिण—पश्चिम दिशा में पहाड की पेंटिंग लगाने से इस दिशा की ऊर्जा को मजबूती मिलती है।

वास्तु अनुसार पेंटिंग व फोटो लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

ऊंची इमारतों की पेंटिंग – घर में ऊंची इमारतों की पेंटिंग,फोटो लगाने का भी महत्व है। घर या कार्यालय की दक्षिण—पश्चिम दिशा में ऊंची इमारतों की पेंटिंग,फोटो लगाने पर नकारात्मक प्रभाव दूर होता है और सकारात्मकता आती है।

वास्तु अनुसार पेंटिंग व फोटो लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

बहता हुआ पानी – बहता हुआ पानी सकारात्मकता का संचरण करता है इसलिए घर या कार्यालय की पूर्वोत्तर दिशा में बहते हुए पानी की पेंटिंग,फोटो लगानी चाहिए इससे तनाव कम होता है।

वास्तु अनुसार पेंटिंग व फोटो लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

उदय होते हुए सूर्य की पेंटिंग – वास्तुशास्त्र नियम के अनुसार पूर्व दिशा में उदय होते हुए सूरज की पेंटिंग लगानी चाहिए जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढता है और नौकरी,रोजगार में तरक्की का योग बनता है।

वास्तु अनुसार पेंटिंग व फोटो लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

ऐसी पेंटिंग नहीं लगाएं – घर में ऐसी पेंटिंग या फोटो को बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए जिससे देखने पर दुख,निराशा महसूस हो अन्यथा नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर या कार्यालय में खंडहर, कुएं, हथियार, रुके हुए पानी, हिसंक पशुओं या युद्व की फोटो,पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए।

इस तरह घर या ऑफिस में वास्तु सिद्वांत अनुसार फोटों,पेटिंग लगानी चाहिए ​तभी सुख-शांति का आगमन होता है और वास्तुदोष दूर होते हैं।

घर व कार्यालय संबंधित वास्तु की अधिक जानकारी के लिए पंडित पवन कौशिक से संपर्क करें: +91-9999097600