Vastu tips for success in job in Hindi कई लोग अपनी नौकरी में दिन रात पूरे मन के साथ मेहनत करते हैं लेकिन इसके वावजूद उन्हें अपनी मेहनत के अनुसार परिणाम व तरक्की नहीं मिल पाती है जिससे मन निराशा से घिर जाता है। इसकी वजह ऑफिस में वास्तुदोष होता है। अगर वास्तु से जुडी इन चीजों पर ध्यान दिया जाए तो शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम पुन: मिलने लग जाएंगे। आप जान लें कि किन वास्तु टिप्स का ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
  • ऑफिस में बैठते समय आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए और अगर इन दिशा में संभव नहीं हो तो पश्चिम की तरफ मुंह ​कर सकते हैं। लेकिन दक्षिण दिशा की तरफ मुंह नहीं होना चाहिए।
  • वास्तु अनुसार ऑफिस में जिस मेज पर कार्य करते हैं वो आयताकार होनी चाहिए और फर्नीचर नुकीला नहीं होना चाहिए और अपनी कुर्सी के पीछे दीवार भी होनी चाहिए इससे नौकरी में स्थायित्व बना रहता है।
  • मेज पर एक क्रिस्टल रखा जा सकता है इससे कार्य के दौरान मन में एकाग्रचित्ता बनी रहेगी और मेज पर अपने ईष्ट देवी,देवता की तस्वीर रखी जा सकती है।
  • अगर कार्य में प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है और तनाव हो रहा है तो अपनी मेज पर एक छोटा सा कैलेंडर रख लेना चाहिए जिससे वेवजह तनाव नहीं होगा और मन में धैर्य बना रहेगा।
  • अपनी मेज पर सकारात्मक पेड़-पौधे, दौडते हुए घोड़े या उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर,चित्र लगाएं जा सकते हैं जिससे मन में विश्वास व नई उर्जा का संचार होगा।
  • ऑफिस में दीवार पर बंद घडी नहीं लगी होनी चाहिए और अगर यह बंद अवस्था में है तो तुरंत इसे ठीक करवा लेना चाहिए या नई घडी खरीद लेनी चाहिए।
  • ऑफिस में रोज पानी में थोड़ा नमक डलवा कर पोछा लगवाना लेना चाहिए जिससे मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
  • ऑफिस में वास्तु अनुसार मनी प्लांट लगाया जाना शुभ माना गया है।
  • ऑफिस में पौधे रखा जाना सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना है लेकिन ये सूखे हुए नहीं होने चाहिए।
  • ऑफिस में छत की बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए अन्यथा मन में तनाव महसूस होगा।
इस तरह ऑफिस में इन आसान वास्तु टिप्स को अपनाने से जॉब,करियर में तरक्की मिलेगी। आज ही परामर्श लें भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी पवन कौशिक से।