Browse:
1030 Views 2018-04-04 11:41:50

यह सरल से उपाय आपके ऑफिस व दुकान को नकारात्मक ऊर्जा से बचाए

कितनी बार ऐसा होता है कि आप ऑफिस में गए और काम करने का मन बिल्कुल नहीं करता या फिर सहकर्मियों से अन-बन हो जाती है। बॉस से भी मनमुटाव की स्थिति लगातार बनी रहती है। तमाम कोशिशों के बाद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल रही है। ऑफिस में तरक्की का रास्ता भी आपको नज़र नहीं आ रहा। तो इसका कतई यह मतलब नहीं कि आपकी कोशिशों में खामी है। दरअसल यह सब ग्रहों के प्रभाव से होता है और इसके लिए ऑफिस का वास्तु भी जिम्मेदार है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो घबराएं नहीं बल्कि आसान से ज्योतिष उपाय अपनाएं और अपनी सफलता को चार चांद लगाएं। ज्योतिष के जनकारों की मानें तो ऑफिस के आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सफलता के नए आयाम अर्जित किए जा सकते हैं। कैसे दूर किया जाए नकारात्मकता को अपने दुकान या ऑफिस से आईए जानते हैं ।

क्या होती है नकारात्मक ऊर्जा

  • हमारे आसपास ढेर सारी एनर्जी होगी सब अच्छा लगेगा तो हमारे निकट सकारात्मक ऊर्जा होने से ऐसा होता है। लेकिन अगर नकारात्मक ऊर्जा का माहौल आसपास हो तो सब कुछ बुरा व कष्टकारी होता है।
  • यह हमें नज़र तो नहीं आती पर इसके असर का अहसास हमें पल-पल होता है।
  • हम दुःखी महसूस करते हैं, बिना किसी बात पर चिड़चिड़ाहट होने लगती है।
  • आपकी आर्थिक विकास की गति थम सी जाती है।

कैसे दूर करें इसे

  • ऑफिस या दुकान में पोछा लगवाते समय पानी में थोड़ा नमक डलवा कर पोछा लगवाएं । इससे नकारात्मक ऊर्जा वहां से समाप्त होकर प्रणवकारी ऊर्जा एकत्रित हो जाएगी।
  • दफ्तर या दुकान में पश्चिम व दक्षिण दिशा में अधिक सामान अलमारी, फर्नीचर आदि रखें व व्यर्थ सामान को इधर-उधर फेंकना नकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण देने के समान होगा।
  • यदि आपको लगता है कि आपके घर या ऑफिस का कोई एक कमरा या कोई खास कोना, नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित है तो उस स्थान पर जोर-जोर से ताली बजाएं।
  • इससे जो आवाज उत्पन्न होगी उससे बुरी उर्जा का अंत होगा।

इन सरल सी बातों का ख्याल रख आप अपने ऑफिस या दुकान की नकारात्मक ऊर्जा को तो दूर करेंगे ही साथ ही सकारात्मक शक्ति से लबरेज होकर सफलता राह पर बढ़ चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*