Browse:
1092 Views 2018-03-07 05:27:43

दाम्पत्य जीवन में खुशियां लाने के लिए अपनाएं ये सरल से वास्तु टिप्स

जहां एक अच्छा वैवाहिक जीवन वरदान होता है वहीं आपस की कलह और झगड़े न केवल पति-पत्नी के लिए एक परेशानी भरा जीवन लेकर आते हैं, बल्कि दोनों परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी जीवन एक नर्क समान हो जाता है। कुछ उपाय और सुझाव जिसका पालन करने से आपकी ज़िंदगी या वैवाहिक जीवन में बेहतर प्यार, तालमेल और सुचारू रुप से ज़िंदगी चलाने में मदद मिल सकती है।

रिश्तों की कड़वाहट दूर करने और वैवाहिक जीवन में सुधार लाने के उपाय

  • नियमित रुप से गणेश जी की पूजा करें।
  • कुष्ठ रोगियों को सफेद कंबल और ईलाज़ के लिए मुफ्त दवाईयां देकर उनकी मदद करें।
  • गली के कुत्तों को तंग न करें।
  • अगर कुंडली में शुक्र है तो मां दुर्गा की पूजा करें।
  • घर की पहली रोटी गाय की होती है, गाय को रोटी खिलाने से दाम्पत्य जीवन में मिठास आ सकता है।
  • पति-पत्नी चांदी का सिक्का और चावल एक दूसरे को उपहार स्वरूप भेंट करें, एक दूसरे के प्रति विश्वास बना रहेगा।
  • रविवार के दिन थोड़ा सा गुड़ बहते हुए पानी में प्रवाहित करें।
  • सूर्य के विपरीत प्रभाव को रोकने के लिए तुलसी की माला से गायत्री मंत्र का पाठ करें।
  • शनि और राहु को ठीक करने के लिए चीटियों को आटा या सात तरह के अनाज में चीनी मिलाकर खिलाएं, प्रेम बढ़ेगा।

घर की नकारात्मकता और वास्तु दोष दूर करने के उपाय

  • नमक के पानी से फर्श साफ करें।
  • पका हुआ ब्रेड या तंदूर में पकाया हुआ बिस्कुट कुत्तों को खिलाएं।
  • पूरब की ओर या दक्षिण की ओर मुख करके सोना सुखदायक होता है।
  • मुख्य द्वार की ओर पैर करके कभी न सोएं।
  • घर में कांटेदार पौधे न लगाएं।
  • देवी-देवताओं की मूर्तियां शयनकक्ष में ना रखें।
  • शयनकक्ष के दीवारों को हल्के रंग का रखें।
  • शयनकक्ष उत्तर पूर्व दिशा में होना उचित नहीं है, यह चंद्र की दिशा होती है।
  • दरवाजें और खिड़कियां ग्राउंड फ्लोर में ज्यादा रखें, दरवाजा अंदर की ओर व खिड़कियां बाहर की ओर खुलनी चाहिए।
  • घर में तुलसी का पौधा लगाएं, राज पति-पत्नी उसे सींचें, आपसी झगड़ा कम होगा।
  • एक्वेरियम शयनकक्ष में बिल्कुल न रखें।

इन छोटे-छोटे परंतु प्रभावशाली वास्तु के उपायों और टिप्स को आप जीवन में अपनाकर सुख, समृद्धि और खुशहाली को निमंत्रण दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*