Browse:
705 Views 2018-02-22 05:51:30

इन तरीकों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होगी धन की वर्षा

ज़िंदगी में खुशियों का आधार है धन, हर इच्छा से बढ़कर इच्छा है धन। धन है तो सबकुछ है धन नहीं तो कुछ भी नहीं। सोच कुछ भी हो लेकिन इस भौतिकता की दुनिया में धन सबकुछ अगर नहीं भी है तो भी उसकी कीमत बहुत कुछ है। धन की चाहत हर किसी को होती है। हर इंसान मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहता है। पैसे की किल्लत हो या फिर वैवाहिक जीवन में दिक्कत। नहीं मिल रहा नाम और यश तो लीजिए मां लक्ष्मी का नाम। मां पूरे कर देंगी आपके सारे काम आइए जानते हैं आखिर धन प्राप्त करने के उपाय क्या हैं और कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न।

लक्ष्मी पूजा के नियम

  • लक्ष्मी पूजा का सर्वोत्तम समय मध्य रात्रि का होता है।
  • मां लक्ष्मी की गुलाबी कमल पर बैठी प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए।
  • प्रतिकृति में उनके हाथ से धन बरसता दिखना चाहिए।
  • शंख से घर आएंगी मां लक्ष्मी
  • शंख को लक्ष्मी जी का भाई माना जाता है।
  • जहां शंख होता है वहां लक्ष्मी जी जरूर होती हैं।
  • वामावृत्ति शंख अगर घर में हो तो धन की कमी कभी नहीं होती है।

धन लक्ष्मी दिलाएंगी नियमित धन

  • मां लक्ष्मी के हाथों से धन गिरते हुए स्वरुप की स्थापना करें।
  • चित्र के समक्ष घी का एक बड़ा दीपक जलाएं व इत्र समर्पित करें।

धान्य लक्ष्मी करवाएंगी बचत

  • मां लक्ष्मी के अनाज की ढेरी वाले स्वरुप की स्थापना करें।
  • उनके सामने घी का दीपक जलाएं और चांदी का सिक्का अर्पित करें।
  • पूजा के बाद सिक्के को अपने धन के स्थान पर रख दें।

गज लक्ष्मी दिलाएंगी कारोबार से धन

  • लक्ष्मी जी के दोनों तरफ हाथी वाले स्वरुप की स्थापना करें।
  • मां लक्ष्मी को एक गुलाब का फूल अर्पित करें।
  • पूजा के बाद उसी गुलाब को अपने धन वाली जगह पर रख दें।

ऐश्वर्य लक्ष्मी से नौकरी में मिलेगी तरक्की

  • गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी की स्थापना करें।
  • लक्ष्मी जी को अष्टगंध चरणों में अर्पित करें।
  • हर रोज स्नान के बाद उसी अष्टगंध का तिलक लगाएं।

धन कितना भी क्यों ना हो वो जरूरत पड़ने पर कम ही पड़ जाता है। ऐसे में इन उपायों को अपनाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें। आपके ऊपर भी बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*