जन्मकुंडली में कई ऐसे योग होते हैं जिनके अशुभ प्रभाव के कारण युवक के विवाह में विलंब हो सकता है। अगर आप अपनी शादी को ले कर परेशान हैं, तो निम्न उपाय करवाने से विवाह बाधाएँ दूर हो सकती हैं और आपको अपना जीवनसाथी मिल सकता है। शीघ्र विवाह के लिए आजमाएं यह 8 प्रभावशाली उपाय (युवक):
8 Tips for Early Marriage

कभी-कभी कुंडली में सूर्य या चन्द्र के साथ राहु उपस्थित होता है। इसे ग्रहण दोष कहते हैं। इसे शांत करवाएं।

घर में वास्तु दोष हो तो दूर करे।

वास्तुदोष के कारण भी आपके विवाह में देरी हो सकती है। अगर घर में वास्तुदोष है, तो उसे तुरंत दूर करवाएं।

8 Tips for Early Marriage

शाम होते ही पीपल के पेड़ पर मीठा जल तथा घी का दीपक जलाकर तथा प्रार्थना करें। आपकी शादी की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।

8 Tips for Early Marriage

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुंवारे युवक को दक्षिण या पूर्व की ओर सिर रखकर सोना चाहिए।’

8 Tips for Early Marriage

नियमानुसार रोज़ भगवान शिव को दूध चढ़ाएं।

8 Tips for Early Marriage

ज्योतिषी की सलाह से सप्तमेश का रत्न तथा हीरा धारण करें।

8 Tips for Early Marriage

सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल दें तथा सूर्य के मंत्र का जप करने से जल्दी लाभ होता है।

8 Tips for Early Marriage

नीचे लिखे विश्वावसु गंधर्व मंत्र का जप करें। इसके साथ-साथ कवच-स्तोत्र प्राप्त कर पाठ करें। ऐसा करने से जल्दी लाभ होता है: ॐ विश्वावसु गंधर्व कन्यानामधिपति। सुवर्णां सालंकारा कन्यां दे‍हि मे देव।।

इन 8 बहुत ही आसान परन्तु अचूक उपाय को सच्चे मन से करने से युवक को निश्चित रूप से मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए पंडित पवन कौशिक से आज ही संपर्क करें।